Rahul_pandey

Apr 23 2024, 22:35

विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल ने सिंदरी में हनुमान जन्मोत्सव पर निकाला भव्य शोभायात्रा
सिंदरी । विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल के बैनर तले हनुमान जन्मोत्सव पर रांगामाटी जय माता दी मंदिर परिसर से मंगलवार को जय श्री राम और जय हनुमान के नारे के साथ भव्य और आकर्षक शोभा यात्रा निकाली गई। इस अवसर पर धनबाद संसदीय क्षेत्र से भाजपा के लोकसभा प्रत्याशी ढुलू महतो की पत्नी सावित्री देवी ने भी जय माता दी मंदिर में माता और हनुमान जी की पूजा अर्चना की। विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के जिला मंत्री विकास गिरी उर्फ सोनू गिरी ने भगवान श्री राम की मूर्ति की स्थापना हेतु जय माता दी मंदिर परिसर में आधारशिला रखी। गाजे बाजे के साथ हनुमान जन्मोत्सव पर निकली भव्य शोभा यात्रा का मुख्य आकर्षण बनारस का महाकाल ग्रुप की झांकी थी। इसमें शिव व पार्वती रुपी कलाकार विशालकाय नंदी पर बैठकर गणों के साथ करतब करते दिखाई दिए। त्रिशूल से आग निकालने की कला देखकर सिंदरी की जनता मंत्रमुग्ध हो गई। विश्व हिंदू परिषद के जिला मंत्री के नेतृत्व में सैकडों युवकों ने गाजे बाजे के साथ शोभा यात्रा में जय श्रीराम, जय बजरंग बली का नारेबाजी करते हुए शहर का भ्रमण कर रोहड़ाबाँध हनुमान मंदिर पहुंचे और महावीरी झंडा स्थल पर झंडा को स्थापित कर शोभायात्रा समाप्त हुई। इसके बीच आर एल कालोनी में जिला मंत्री ने महावीरी पताका लगाया। शोभायात्रा में विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल धनबाद जिला मंत्री सोनू गिरी, महानगर कोषाध्यक्ष अमित अग्रवाल, मिलन प्रमुख कन्हैया साव, विभाग सह संयोजक आनंद महतो, उपाध्यक्ष दुलाल महतो, रोहित सिंह, रंजीत निषाद, सोनू सिंह सहित सैंकड़ों बजरंगी शामिल थे।

Rahul_pandey

Apr 23 2024, 09:54

सरकार के साथ कैसे और क्यों काम करने पर बीआईटी सिंदरी में हुआ ऑनलाइन सेमिनार
सिंदरी । बीआईटी सिंदरी के इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग विभाग में सोमवार को एकदिवसीय सेमिनार का आयोजन किया गया। इसमें सरकार के साथ कैसे और क्यों काम करने पर विस्तृत चर्चा की गई। इसमें अमेरिकी आईईईई प्रबंध निदेशक रसेल हैरिसन ने व्याख्यान और मेंटरशिप की। हैरिसन ने सरकार के साथ काम करने के महत्व को समझाते हुए विभिन्न क्षेत्रों में सहयोग के तरीकों पर चर्चा की। उनके अनुसार सरकारी संस्थानों और विभागों के साथ काम करने से समाज में प्रगति और विकास होगा। संस्थान निदेशक प्रो पंकज राय ने कहा कि हैरिसन की विशेषज्ञता और अनुभव से सेमिनार अद्वितीय हो गया। संस्थान के विद्यार्थी और शिक्षक विश्वसनीयता और उत्कृष्टता के लिए जाने जाते हैं। ऑनलाइन सेमिनार में प्रबंधन कार्यकारी विद्युत विभाग के हेड डॉ एम डी अबुल कलाम, संस्थान निदेशक प्रो पंकज राय, आईईईई स्टूडेंट्स शाखा के परामर्शक विनीत शेखर, अमित कुमार चौधरी सहित विद्यार्थियों और शिक्षक समूह ने भाग लिया।

Rahul_pandey

Apr 21 2024, 22:07

सिंदरी में 23 अप्रैल के हनुमान जन्मोत्सव की तैयारी पूरी - सोनू गिरी जय माता दी मंदिर में लगेगी प्रभु श्री राम की विशाल मूर्ति
सिंदरी । आगामी 23 अप्रैल को सिंदरी में हनुमान जन्मोत्सव को भव्यतम बनाने के लिए रुपरेखा तैयार कर ली गई है। बीते वर्ष से भी इसे सुंदरतम रुप दिया गया था और सिंदरी की जनता इसे अभी तक भूल नहीं पाई है। इस शोभायात्रा में खास आकर्षण का केन्द्र वाराणसी से आए महाकाल ग्रुप रहेंगे। इस झांकी में विशाल नंदी के साथ शिव व पार्वती अपने गणों के साथ नृत्य मुद्रा में शामिल होंगे। वहीं जिला मंत्री के द्वारा जय माता दी मंदिर प्रांगण में प्रभु श्री राम की विशाल मूर्ति स्थापना का शिलान्यास किया जाएगा। शोभायात्रा में आर एल कालोनी में हनुमान मंदिर की पताका विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल द्वारा स्थापित की जाएगी।
उक्त जानकारी देते हुए विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल के जिला मंत्री सोनू गिरी ने सभी बजरंगियों से इस विशाल कार्यक्रम में शामिल होने की अपील की है। उन्होंने कहा कि हनुमान जन्मोत्सव की भव्य शोभायात्रा जय माता दी मंदिर से 23 अप्रैल को शाम 4 बजे अपने तय मार्ग से गुजरेगी। मंदिर प्रांगण में हनुमान जी की पूजा अर्चना और हनुमान चालीसा का पाठ कर सभी बजरंगी गुरुद्वारा, कुँवर सिंह चौक और अंबेडकर चौक होते हुए एफसीआई गेट हनुमान मंदिर पर जाकर समापन करेंगे। उन्होंने सभी बजरंगियों से आग्रह किया है कि किसी भी प्रकार के राजनीतिक दलों और उनके चिन्हों का इस्तेमाल नहीं करें। इसके साथ ही उन्होंने सिंदरी के राजनीतिक दलों के नेताओं से भी इसमें बजरंगी के रूप में शामिल होने की अपील की है। उन्होंने कहा कि यह सार्वजनिक कार्यक्रम है और इसे सभी बजरंगी अपने कर्मठ कार्यों से पूरा करेंगे।

Rahul_pandey

Apr 21 2024, 21:54

बीआईटी सिंदरी के पूर्व छात्र बी एस सहाय दोबारा बने आइआइएम जम्मू के निदेशक
सिंदरी । बीआईटी सिंदरी के पूर्व छात्र प्रो विद्या एस सहाय आइआइएम जम्मू के पुनः निदेशक बनाए जाने की सूचना मिलते ही संस्थान में खुशी की लहर दौड़ पड़ी। वे बीआईटी सिंदरी में नवंबर 2024 में आयोजित होने वाले प्लेटिनम जुबली समारोह के चेयरमैन भी हैं। इसकी जानकारी देते हुए बीआईटी सिंदरी के पूर्व छात्र प्रो एच आर पी यादव और संस्थान के शिक्षक प्रो बी डी यादव ने बताया कि यह बीआईटी परिवार के लिए बड़ी खुशखबरी है। उन्होंने संस्थान से प्रोडक्शन इंजीनियरिंग के 1977-82 बैच में बीटेक की डिग्री प्राप्त की। वहीं एमटेक और पीएचडी की डिग्री उन्होंने आइआइटी दिल्ली से प्राप्त की है। उनका सक्षम नेतृत्व आइआइएम जम्मू को विश्व के बेहतरीन बिजनेस स्कूलों में से एक बनने के अपने लक्ष्य को प्राप्त करेगा। वे आईआईएम जम्मू के संस्थापक निदेशक, एमडीआई गुरुग्राम और आईएमटी गाजियाबाद के निदेशक भी थे। उन्होंने बताया कि उनकी पत्नी डॉ विनीता सहाय आईआईएम बोधगया की निदेशक हैं। उन्हें भी पिछले साल ही अपना दूसरा कार्यकाल मिला था।

Rahul_pandey

Apr 21 2024, 21:52

अनुमंडल क्षेत्र के वारंटियों की गिरफ्तारी जल्द होगी - एसडीपीओ सिंदरी
सिंदरी । सिंदरी एसडीपीओ कार्यालय में एसडीपीओ भूपेन्द्र प्रसाद राउत की अध्यक्षता में रविवार को आयोजित क्राइम मिटिंग में उपस्थित सभी पुलिस पदाधिकारियों को आसन्न लोकसभा चुनाव को लेकर जरूरी दिशानिर्देश दिए गए। इनमें लंबित कांडों का निष्पादन और अनुमंडल क्षेत्र के वारंटियों की गिरफ्तारी जल्द करने को कहा गया। उन्होंने बताया कि अवैध कारोबार पर अंकुश लगाया जा रहा है। अवैध धंधेबाजों को सचेत करते हुए कहा कि वे बख्शे नहीं जाएँगे। लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर अंतरराज्यीय चेकपोस्टों पर निगरानी रखी जा रही है। दामोदर नदी के किनारे भी निगरानी की जा रही है। 23 अप्रैल को आयोजित हनुमान जन्मोत्सव को लेकर सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद की गई है। क्राइम मिटिंग में जोरापोखर थाना प्रभारी सह निरीक्षक राजेश प्रकाश सिन्हा, झरिया थाना प्रभारी सह निरीक्षक शशि रंजन कुमार, सिंदरी थाना प्रभारी शैलेश पाण्डेय, बलियापुर थाना प्रभारी आशीष भारती, गौशाला ओपी प्रभारी अनिल मंडल सहित सिंदरी पुलिस अनुमंडल क्षेत्र के थाना और ओपी प्रभारी मौजूद थे।

Rahul_pandey

Apr 19 2024, 19:25

एसीसी सिंदरी आ रही वल्गर वाहन हुई दुर्घटनाग्रस्त
सिंदरी । बलियापुर थाना क्षेत्र के सिंदूरपुर जोड़िया के समीप गोविंदपुर सिंदरी मुख्य सड़क मार्ग पर एसीसी सिंदरी आ रही वल्गर गाड़ी शुक्रवार की अहले सुबह अनियंत्रित होकर पलट गई। दुर्घटनाग्रस्त वल्गर गाड़ी संख्या एन एल 01 ए एच 6661 के चालक और सहचालक को काफी चोट आई है। दोनों घायलों को बलियापुर पुलिस ने इलाज के लिए धनबाद भेज दिया है। जहाँ उनका इलाज चल रहा है। समाचार लिखे जाने तक दोनों की स्थिति फिलहाल ठीक है। प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि एसीसी सिंदरी कंपनी में जा रही फ्लाइश लोड वल्गर वाहन ओवरटेक करने के कारण दुर्घटनाग्रस्त हो गई। इससे ग्रामीण मेगा जलापूर्ति योजना के तहत बिछी पानी के पाइपलाइन और सड़क का रेलिंग तोड़ते हुए 15 फीट नीचे खेत में जा गिरा। सुबह का समय होने के कारण कोई हताहत की सूचना नहीं है। बलियापुर थाना प्रभारी आशीष भारती ने बताया कि दुर्घटनाग्रस्त वल्गर वाहन के चालक और सहचालक को बेहतर इलाज के लिए एसएनएमएमसीएच धनबाद भेज दिया गया है।

Rahul_pandey

Apr 19 2024, 19:24

डीएवी संस्था के संस्थापक सदस्य महात्मा हंसराज का मना जन्मदिवस
सिंदरी । डीएवी पब्लिक स्कूल सिंदरी में शुक्रवार को डीएवी संस्था के संस्थापक सदस्य प्रमुख महात्मा हंसराज का जन्मदिवस मनाया गया। इस अवसर पर उनके चित्र पर विद्यालय परिवार की ओर से प्राचार्य आशुतोष कुमार ने पुष्प अर्पित की। विद्यालय प्राचार्य ने कहा कि स्वामी दयानंद सरस्वती के देहावसान के बाद उनके स्मारक के रूप में 1886 में डीएवी स्कूल का रूप सामने आया। तब महात्मा हंसराज ने आजीवन अवैतनिक मुख्य प्राध्यापक और प्राचार्य के रूप में सेवा दिए। महात्मा हंसराज वास्तव में महात्मा थे। वे एक महान शिक्षाविद् सहित समाजसेवी के रूप में भी प्रसिद्ध हैं। वे केवल 22 वर्ष की आयु में डीएवी स्कूल लाहौर के प्रधानाचार्य बने। सन् 1895 में राजस्थान के बीकानेर में आये भीषण अकाल में दो वर्षों तक बचाव व सहायता का कार्य किया। उन्होंने जोधपुर के अकाल, सन् 1905 में कांगड़ा, 1934 में बिहार और 1935 में क्वेटा में पीड़ितों की सहायता की। इस अवसर पर संस्कृत शिक्षक बृज किशोर द्विवेदी और माहेश्वरी प्रसाद पाण्डेय सहित विद्यालय के छात्र छात्राएं उपस्थित थे।

Rahul_pandey

Apr 19 2024, 19:21

मदर टेरेसा स्कूल सिंदरी के 188 बच्चों ने लाया प्रथम स्थान इंजीनियर बनकर देश की सेवा करना चाहता हूँ - कार्तिक साव
सिंदरी । झारखंड एकेडमिक काउंसिल (जैक) द्वारा 2022 - 24 सत्र के दसवीं कक्षा का परीक्षा परिणाम शुक्रवार को घोषित किया गया। परीक्षा परिणाम के अनुसार सिंदरी के मदर टेरेसा उच्च विद्यालय के 188 परिक्षार्थियों ने प्रथम स्थान प्राप्त किया है। राजकीयकृत मजदूर उच्च विद्यालय कांड्रा सिंदरी के छात्र कार्तिक साव ने सर्वाधिक 94.4 प्रतिशत अंक प्राप्त कर सिंदरी का नाम रौशन किया। कांड्रा सिंदरी मुसाबनी कालोनी निवासी विकास साव के पुत्र कार्तिक ने कहा कि इंजीनियर बनकर देश की सेवा करना चाहता हूँ। राजकीयकृत मजदूर उच्च विद्यालय कांड्रा सिंदरी के प्रधानाध्यापक अमित कुमार के अनुसार दसवीं कक्षा में शामिल 127 परीक्षार्थियों में 40 ने प्रथम, 68 ने द्वितीय व 7 विधार्थियों ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। इसमें छात्र कार्तिक साव ने विद्यालय में सर्वाधिक 472 अंक, शुभम राज शर्मा ने 455 अंक व रोहित कुमार रजक ने 409 अंक प्राप्त किए। मदर टेरेसा उच्च विद्यालय सिंदरी के प्रधानाध्यापक राधेश्याम प्रसाद के अनुसार दसवीं कक्षा में शामिल 227 परीक्षार्थियों में 188 ने प्रथम, 32 ने द्वितीय व 1 विधार्थी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। इसमें छात्रा प्रिया कुमारी ने विद्यालय में सर्वाधिक 457 अंक, प्रिया कुमारी ने 450 अंक व पूजा कुमारी ने 445 अंक प्राप्त किए। डी ए वी टासरा उच्च विद्यालय गौशाला सिंदरी के प्रधानाध्यापक उमेश दुबे के अनुसार दसवीं कक्षा में शामिल 131 परीक्षार्थियों में 65 ने प्रथम, 63 ने द्वितीय व 3 विधार्थियों ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। इसमें छात्रा जूही कुमारी ने विद्यालय में सर्वाधिक 448 अंक, प्रिया कुमारी पाण्डेय ने 441 अंक व संजना कुमारी ने 418 अंक प्राप्त किए। उत्क्रमित उच्च विद्यालय राँगामाटी सिंदरी के प्रधानाध्यापक सोनी कुमारी के अनुसार दसवीं कक्षा में शामिल 165 परीक्षार्थियों में 47 ने प्रथम, 84 ने द्वितीय व 12 विधार्थियों ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। इसमें छात्रा अंतरा कुमारी ने विद्यालय में सर्वाधिक 448 अंक, सलोनी कुमारी ने 435 अंक व आरती कुमारी ने 434 अंक प्राप्त किए। उत्क्रमित उच्च विद्यालय सिंदरी बस्ती के प्रभारी प्रधानाध्यापक भुवल प्रजापति के अनुसार 98 प्रतिशत बच्चे उत्तीर्ण हुए। 50 परीक्षार्थियों में 26 ने प्रथम, 22 ने द्वितीय व एक विधार्थी तृतीय स्थान पर रहे। इसमें शुभंकर विद ने विद्यालय में सर्वाधिक 441 अंक, अमन कुमार ने 434 अंक व गणेश राम और नयन मंडल ने 424 अंक प्राप्त किए।

Rahul_pandey

Apr 19 2024, 19:20

कांड्रा सिंदरी में बलियापुर बीडीओ ने निकाली मतदाता जागरूकता रैली
सिंदरी । आगामी लोकसभा चुनाव के निमित्त सिंदरी के राष्ट्रीय औसत से कम मतदान प्रतिशत वाले क्षेत्र में शुक्रवार को रैली निकाली गई। बलियापुर प्रखंड विकास पदाधिकारी राजेश कुमार सिन्हा के नेतृत्व में धनबाद नगर निगम के वार्ड नं 53 के मतदान केंद्रों 376 से 381 तक के मतदाताओं को जागरूक किया गया। उनकी शतप्रतिशत सहभागिता सुनिश्चित करने की कोशिश की गई। बलियापुर बीडीओ द्वारा प्रखंड अंतर्गत राष्ट्रीय औसत से कम मतदान प्रतिशत वाले 63 बूथें चिन्हित किया गया है। इनमें सिंदरी में 43 बूथ मौजूद हैं। रैली कांड्रा बाजार से निकलकर कोल बोर्ड, डीवीसी मोड़ होते हुए मुसाबनी कॉलोनी तक लगभग 3 किलोमीटर की दूरी तय की गयी। इस दौरान मतदान क्षेत्र के मतदाताओं को आगामी 25 मई 2024 को अपने मताधिकार का प्रयोग सुनिश्चित कराने की अपील की गयी। मतदाताओं को घरों से निकलकर मतदान दिवस के दिन मतदान केन्द्रों तक पहुँचने के लिए प्रोत्साहित किया गया। रैली में स्वीप प्रखण्ड स्तरीय स्वीप टीम, नोडल पदाधिकारी, सभी बीएलओ पर्यवेक्षक एवं क्षेत्र के मतदाता सम्मलित हुए।

Rahul_pandey

Apr 19 2024, 08:53

सिंदरी बाजार के कीर्तन में शामिल हुए सिंदरी एसडीपीओ
सिंदरी । अयोध्या में प्रभु श्री राम की प्रतिमा स्थापित होने के बाद रामनवमी कार्यक्रम सिंदरी में धूमधाम से मनाया गया। इसी कड़ी में सिंदरी चेम्बर ऑफ कामर्स एंड इंडस्ट्रीज अध्यक्ष दीपक कुमार दीपू की अध्यक्षता में शहरपुरा बाजार में बुधवार की शाम से 24 घंटे अखंड कीर्तन और रामायण पाठ कराया गया। गुरुवार को पाठ समापन के दौरान अतिथियों का आगमन हुआ और उन्होंने उदय व्यास द्वारा भजन मंडली द्वारा प्रस्तुत किए गए कीर्तन का भरपूर आनंद लिया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सिंदरी एसडीपीओ भूपेन्द्र प्रसाद राउत, विशिष्ट अतिथि एफसीआई सिंदरी के संपदा अधिकारी देबदास अधिकारी सहित अन्य अतिथियों को अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया गया। पाठ समापन के बाद भंडारा सह प्रसाद वितरण किया गया। इसके यजमान उमाशंकर सपत्नीक शामिल हुए। कार्यक्रम में सिंदरी चैंबर ऑफ़ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज अध्यक्ष दीपक कुमार दीपू, सचिव संजय प्रसाद, कोषाध्यक्ष दिलीप रिटोलिया, राकेश सोनी, सपत्नीक यजमान उमाशंकर, कृष्णा अग्रवाल, दीपक डे, भारत गोसाई, सुनील भगत, राजू अग्रवाल, रजत ,रवि कुमार, हर्षित, जितेंद्र प्रसाद सहित चेम्बर के सदस्य उपस्थित थे।